सामान्य ज्ञान
लिम्निक ईरप्शन
10-Oct-2020 9:46 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लिम्निक ईरप्शन (limnic eruption) एक प्राकृतिक आपदा है। इस प्रकार की आपदा तब आती है , जब अचानक ही एक गहरे पानी की झील से कार्बन डाइऑक्साइड गैस निकलने लगती है, इससे वन्य जीवन, पशुओं और मनुष्यों के दम घुंटने का खतरा बढ़ जाता है। इस प्रकार का रिसाव से झील में सूनामी भी आ सकती है क्योंकि उठती हुई कार्बन डाइ ऑक्साइड गैस जल को विस्थापित करती है। वैज्ञानिकों का मानना है की भूस्खलन (landslides), ज्वालामुखीय गतिविधि या विस्फोट एक रिसाव का कारण हो सकते हैं। आज तक केवल दो लिम्निक रिसाव देखे और दर्ज किए गए हैं।
* 1984 में कैमरून में मोनोउन झील के लिम्निक रिसाव में आसपास के 37 लोग मरे गए थे।
* न्योस झील के करीब 1986 में एक काफी बड़े रिसाव से 1700 और 1800 के बीच लोग श्वास रुकने से मर गए थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


