सामान्य ज्ञान

जर्मनी के प्रमुख दस विश्वविद्यालय
29-Aug-2020 12:47 PM
जर्मनी के प्रमुख दस विश्वविद्यालय

कोलोन यूनिवर्सिटी - कार्निवाल के शहर कोलोन की यूनिवर्सिटी लोकप्रियता के मामले में 10वें नंबर पर है। पड़ोसी यूरोपीय देशों के बहुत से छात्र यहां आते हैं। यह भारतीय छात्रों में भी लोकप्रिय है । हैं

गोएथे यूनिवर्सिटी, फ्रैंकफट- जर्मनी के मशहूर लेखक योहान वोल्फगांग फॉन गोएथे के नाम वाली यह यूनिवर्सिटी फ्रैंकफर्ट माइन में है।  यहां जर्मनी का बैंकिंग सेक्टर होने के कारण काफी संभावनाएं हैं।  यहीं यूरोपीय केंद्रीय बैंक का मुख्यालय भी है।   

डुइसबुर्ग एसेन यूनिवर्सिटी - 37 हजार छात्रों के साथ यह विश्वविद्यालय जर्मनी के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में एक है। वर्ष 2003 में एसेन और डुइसबुर्ग यूनिवर्सिटी के मिलने से यह विश्वविद्यालय बना है।  यह इलाका जर्मनी की सबसे घनी आबादी वाला इलाका है। 

हाइडेलबर्ग यूनिवर्सिटी -वर्ष 1386 में बनी यह यूनिवर्सिटी जर्मनी की सबसे पुरानी है। यहां विदेशी छात्र आना बहुत पसंद करते हैं।  सुंदर शहर वाली इस यूनिवर्सिटी में मेडिसिन से लेकर इंडोलॉजी तक कई विषयों की पढ़ाई होती है।  

हुम्बोल्ट यूनिवर्सिटी, बर्लिन- यह भी जर्मनी के पुराने विश्वविद्यालयों में एक है।  यहां पढ़ाई करने वाले मशहूर छात्रों में जर्मनी के चांसलर ऑटो फॉन बिस्मार्क, लेखक हाइनरिष हाइने और चिकित्सक रोबेर्ट कॉख शामिल हैं।  लोकप्रियता में छठे नंबर वाले इस विश्वविद्यालय का बहुत नाम है।  

टेकनिकल यूनिवर्सिटी, बर्लिन- छात्रों का सबसे पसंदीदा शहर अगर कोई है तो वह एकीकृत जर्मनी की राजधानी बर्लिन है।  यहां अंग्रेजी में एक से एक इंजीनियरिंग कोर्स हैं।  यहां रहने का खर्चा दूसरे यूरोपीय शहरों की तुलना में काफी कम है। 

आखेन यूनिवर्सिटी-आखेन बेल्जियम और नीदरलैंड्स के साथ लगने वाली जर्मन सीमा पर बसा शहर है।  आरडबल्यूटीएच विश्वविद्यालय का मोटो है- भविष्य की सोच।   इस यूनिवर्सिटी की काफी प्रतिष्ठा है।  

तकनीकी यूनिवर्सिटी, म्यूनिख-बवेरिया की राजधानी म्यूनिख की तकनीकी यूनिवर्सिटी सबसे बढिय़ा विश्वविद्यालयों में एक मानी जाती है।  यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक 2013 में यहां का हर पांचवां छात्र विदेशी था। 

लुडविष माक्सिमिलियान यूनिवर्सिटी-म्यूनिख की एलएमयू यूनिवर्सिटी जर्मनी के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में एक है।  34 नोबेल पुरस्कार विजेता इस यूनिवर्सिटी से संबद्ध रहे हैं।  

फ्री यूनिवर्सिटी, बर्लिन - बर्लिन की एफयू शहर के पश्चिमी हिस्से में 1948 में शुरू की गई थी।  विभाजित शहर के पूर्वी हिस्से की हुम्बोल्ट यूनिवर्सिटी की तुलना में पश्चिम की ये यूनिवर्सिटी फ्री वल्र्ड का हिस्सा थी। 
 


अन्य पोस्ट