सामान्य ज्ञान

अफगानिस्तान कब स्वतंत्र हुआ?
19-Aug-2020 4:01 PM
अफगानिस्तान कब स्वतंत्र हुआ?

19 अगस्त वर्ष 1919 को अफग़़ानिस्तान ने स्वयं को ब्रिटेन से स्वतंत्र होने की घोषणा की। यह देश दक्षिणी मध्य एशिया में स्थित है  जो चारो ओर से ज़मीन से घिरा हुआ है । प्राय: इसकी गिनती मध्य एशिया के देशों में होती है पर देश में लगातार चल रहे संघर्षों ने इसे कभी मध्य पूर्व तो कभी दक्षिण एशिया से जोड़ दिया है। इसके पूर्व में पाकिस्तान, उत्तर पूर्व में भारत तथा चीन, उत्तर में ताजेकिस्तान, कज़़ाकिस्तान तथा तुर्कमनिस्तान तथा पश्चिम में ईरान स्थित है। 

प्राचीन काल में यह क्षेत्र कई सम्राटों, आक्रमणकारियों तथा विजेताओं की कर्मभूमि रहा है । इनमें सिकन्दर, बाबर, मुहम्मद ग़ौरी और नादिर शाह दुर्रानी के नाम प्रमुख हैं। ब्रिटिश सेनाओं ने भी कई बार अफग़़ानिस्तान पर आक्रमण किया। अफग़़ानिस्तान के काबुल और कंधार प्रमुख नगर हैं और यहां कई जाति के लोग रहते हैं जिनमें पश्तून सबसे अधिक हैं। इसके अतिरिक्त उज़्बेक, ताजिक, तुर्कमन और हज़ारा शामिल हैं । यहां की मुख्य भाषा पश्तू है। फ़ारसी भाषा के अफग़ान रूप को दरी कहते हैं।
 


अन्य पोस्ट