सामान्य ज्ञान
कडप्पा
08-Aug-2020 11:59 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कडप्पा शहर, दक्षिण-मध्यप्रदेश राज्य, दक्षिण भारत का हिस्सा है। इसका नाम कडप्पा तेलुगु शब्द कडप (द्वार) से उत्पन्न हुआ। यह शहर तिरुपति में पर्वत पर स्थित श्री वेंकटेश्वर के पवित्र मंदिर में प्रवेश के लिए उत्तर दिशा में स्थित द्वार है। इसलिए इसका यह नाम रखा गया।
पेन्नेरु नदी से 8 किमी दक्षिम में स्थित यह शहर तीनों ओर से नल्लामलाई और पालकोंडा पहाडिय़ों से घिरा हुआ है। मूंगफल्ली, सूरजमुखी, कपास और खरबूजा यहां की कृषि अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय से संबद्ध कई महाविद्यालय यहां स्थित हैं।
इसके आसपास का इलाका, जो पूर्वी घाट के दक्षिणी खंड का हिस्सा है, कडप्पा के पत्थर का स्रोत है। यह महीन दाने वाला चूना-पत्थर है, जिसका इस्तेमाल फर्श और मेज का ऊपरी भाग बनाने में होता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे