सामान्य ज्ञान
कैलिफोर्नियम-252
03-Aug-2020 1:47 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कैलिफोर्नियम-252 काफी कीमती होता है। कीमत करीब 16.20 करोड़ रु. प्रति ग्राम । इस रेडियोऐक्टिव केमिकल का अविष्कार 1950 में कैलिफोर्निया में किया गया था। विस्फोटक और लैंड माइंस का पता लगाने में इसका इसका इस्तेमाल किया जाता है। कैंसर ट्रीटमेंट में भी इसे उपयोग में लाया जाता है। इसकी कीमत 27 लाख डॉलर प्रति ग्राम है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे