सामान्य ज्ञान
वॉटर बग
10-Jul-2020 12:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
वॉटर बग एक समुद्री जीव है। यह जीव बड़े अनोखे तरीके से अंडा देता है। जब इसकी मादा अंडे देने वाली होती है, तो वह नर जीव की पीठ पर बैठ जाती है और वहीं पर अंडे देती है। अंडे देने से पहले वह एक विशेेष प्रकार का चिपचिपा पदार्थ पीठ पर छोड़ती है जिससे अंडे अच्छी तरह से पीठ पर चिपक जाते हैं।
अंडे लेकर नर पानी की सतह पर आ जाता है ताकि अंडे को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त हो सके। ऑक्सीजन अंडों के विकास में मदद देती है। अंडे जब नर की पीठ पर तैयार हो जाते हैं तो बच्चे बाहर निकल आते हैं । छोटे -छोटे बच्चे नर की पीठ को छोडक़र पानी में तैरने लगते हैं और अपना भोजन खुद तलाशते हैं। इस तरह से पहले मादा और फिर नर बच्चों की जिम्मेदारी से मुक्त हो जाता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


