सामान्य ज्ञान
हनुमान फल
02-Aug-2022 9:47 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हनुमान फल एक प्रकार का फल होता है। इसका अपना औषधीय महत्व है और इसे कई रोगों के उपचार में इस्तेमाल किया जाता है। इस वृक्ष की छाल जोड़ों और वायु रोगों को नष्ट करने वाली होती है। छाल का इस्तेमाल बुखार को दूर करने के लिए भी किया जाता है।
विभिन्न भाषाओं में नाम-हिन्दी-हनुमान फल, कन्नड़- हनुमान फल, मराठी-मारुति फल, अंग्रेजी-चेरीमोयर, लैटिन- अनेना चेरिमोलिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे