सामान्य ज्ञान
जौनपुर
25-Jul-2022 12:57 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जौनपुर पूर्व उत्तरप्रदेश का एक जिला है। जौनपुर की सल्तनत काल में स्थापना हुई थी। इस नगर की स्थापना 1359 ईं. में फिरोज तुगलक ने जूना खां के नाम पर की थी। जौनपुर में अनेक भव्य इमारतें हैं जिनके कारण ही जौनपुर की अपनी एक अलग पहचान बनी। यहां की प्रमुख इमारतों में अटाला मस्जिद, बड़ी मस्जिद, चार अंगुल की मस्जिद और शाही इमाम आदि हैं। ये इमारतें हिन्दू-मुस्लिम कला की प्रतीक हैं। जौनपुर का किला वर्तमान समय में क्षतिग्रस्त हो चुका है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


