सामान्य ज्ञान
गंगरेल बांध
15-Jul-2022 11:21 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गंगरेल बांध धमतरी जिले से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर बना है। इसे पंडित रविशंकर जलाशय के नाम से जाना जाता है। महानदी पर बने इस बांध में 14 गेट हैं। धमतरी जिले में स्थित रविशंकर शुक्ल जलाशय (गंगरेल बांध) छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बांध है।
इस बांध से किसानों को प्रति वर्ष दो फसलों के लिए सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति की जाती है। यहां पनबिजली क्षमता 10 मेगावॉट है। इस बांध से भिलाई इस्पात संयंत्र को भी जलापूर्ति की जाती है। बांध की कुल क्षमता 7778 सीएमसी है।
इस बांध का उद्घाटन 1979 में हुआ था। यह तटबंध प्रकार का बांध है। इसकी ऊंचाई है 30.5 मीटर और लंबाई है 1 हजार 830 मीटर। यह बांध 95 वर्ग किमी के दायरे में फैला हुआ है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


