सामान्य ज्ञान

टी एन एस सी
14-Jun-2022 11:36 AM
टी एन एस सी

टी एन एस सी यानी तमिलनाडु साल्ट कारपोरेशन लिमिटेड, तमिलनाडु सरकार की एक पूर्ण स्वामित्व वाली उद्यम है। यह वर्ष 1974 में तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के वेल्लीनोकम में स्थापित किया गया था।

तमिलनाडु साल्ट कारपोरेशन लिमिटेड 5 हजार 524 एकड़ के भूमि क्षेत्र में नमक की खेती करती है। इस परियोजना को मेरियर वल्लीनोकम साल्ट कांप्लैक्स  कहा जाता है। यह 3200 एकड़ जमीन को विकसित करने के साथ प्रतिवर्ष 2 से 2.5 लाख टन का उत्पादन करता है और प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रुप से एक हजार से अधिक श्रमिकों को रोजगार भी उपलब्ध कराता है।


अन्य पोस्ट