सामान्य ज्ञान

वर्ल्ड कप फुटबॉल 2014 के उभरते खिलाड़ी
13-Jun-2022 10:23 AM
वर्ल्ड कप फुटबॉल 2014 के उभरते खिलाड़ी

1958 में पेले ने ग्राउंड पर उतरने के साथ साथ फुटबॉल जगत को हिला दिया। उसके 40 साल बाद इंग्लैंड के माइकल ओवन दर्शकों का दिल जीत बैठे। विश्व कप में सबसे मशहूर खिलाडिय़ों के कॅरिअर की शुरुआत हुई और  2014 के वल्र्ड कप फुटबॉल में जिन पांच नए फुटबॉलरों पर लोगों की नजर टिकी रहेगी, वे हैं-

सेर्ज ओरिये, फ्रांस- 24 दिसंबर 1992 को पैदा हुए ओरिये उम्र में काफी छोटे हैं।  तूलूस के डिफेंडर ने 2013- 2014 के फ्रेंच लीग में अपना नाम कमाया।  शुरुआत उन्होंने लां क्लब से की जब वह 16 साल के थे।  टूलूस के कोच आलें कासानोवा कहते हैं, राइट बैक्स को देखा जाए तो वह बेहतरीन खिलाडिय़ों में से हैं।  उन्हें मेहनत करनी होगी, लेकिन उनमें बहुत काबिलियत है।

विलियम कारवाल्यो, पुर्तगाल- 7 अप्रैल 1992 को पैदा हुए कारवाल्यो 22 साल के हैं और स्पोर्टिंग लिसबन के यूथ अकादमी से पास हुए हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लुइस फीगो जैसे खिलाड़ी भी इसी अकादमी के हैं।  कारवाल्यो मिडफील्डर हैं।  उनकी टीम के दिएगो कापेल कहते हैं,  उसके लिए कोई सीमा नहीं, भविष्य में लोग उसके बारे में बहुत बात करेंगे।

अदनान यानुसाई, बेल्जियम- 5 फरवरी 1995 को पैदा हुए यानुसाई ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए बढिय़ा प्रदर्शन किया और बेल्जियम के कोच मार्क विल्मोट्स ने उन्हें टीम में शामिल होने का न्योता दिया।  बाएं पैर से खेलने वाले यानुसाई अल्बानिया, तुर्की और कोसोवो की टीमों के लिए खेल सकते हैं क्योंकि उनके माता पिता कोसोवार अलबानियाई मूल के हैं।  उनके टीममेट रहे रायन गिग्स कहते हैं,  अदनान एक ऐसा खिलाड़ी है जो विश्व कप में रोशनी फैला दे, चाहे वह बेंच पर बैठा हो या खेल शुरू करते वक्त।

पॉल पोगबा, फ्रांस- 15 मार्च 1993 को पैदा हुए पोगबा ने 2012 में यूवेंटुस के लिए खेला।  इससे पहले वह मैनचेस्टर यूनाइटेड में थे।  पोगबा मिडफील्डर हैं और इटली में गोल दागने के लिए मशहूर।  फ्रांस के मैनेजर डिडिये डेशों पोगबा के बारे में कहते हैं,  जो भी आपको चाहिए, वह उसके पास है।

रहीम स्टरलिंग, इग्लैंड- 8 दिसंबर 1994 को पैदा हुए स्टरलिंग प्रीमियर लीग के स्टार बनकर उभरे हैं।  लिवरपूल के लिए उन्होंने कई अहम गोल बनाए, जिसके बावजूद टीम तो नहीं जीत पाई लेकिन स्टरलिंग का काम हो गया।


अन्य पोस्ट