सामान्य ज्ञान
गोल्डन गेट पुल
09-Jun-2022 10:34 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गोल्डन गेट सेतु अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को नगर में सैन फ्रांसिसिको खाडी़ के दोनो छोरों को जोडऩे वाला झूला पुल है। यह अमेरिका के महामार्ग 101 और राज्य मार्ग 1 का भाग है। वर्ष 1937 में जब ये सेतु बनकर तैयार हुआ था तब यह दुनिया का सबसे लंबा झुला पूल था, और ये सैन फ्रांसिस्को और कैलिफोर्निया दोनो का एक अंतरराष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह बन गया था।
पुल की स्थापना के शुरुआती दिनों में इस इलाके की सुंदरता बिगडऩे के भय से स्थानीय नागरिकों ने भारी प्रतिरोध भी किया था, जिसका सामना पुल निर्माताओं को करना पड़ा था। पर्यावरणविद् और सेन फ्रांसिस्को खाड़ी के मल्लाह भी इसके विरोध में थे, जिन्हें बाद में भारी मान-मनौव्वल से राजी किया गया था। प्रदर्शनों में 11 लोगों की जान भी गई थीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


