सामान्य ज्ञान
तेजबल
02-Jun-2022 9:29 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तेजबल एक प्रकार का औषधीय पौधा है। तेजबल के कई नाम हैं जैसे- वल्कला, तेजिनी, पारिजाता, सुवर्णनाकुली आदि। तेजबल तीखा होता है। तेजबल जलन को खत्म करता है। यह भोजन को पचाने में लाभकारी होता है। यह कफ, श्वास, खांसी, मुख तथा वायुरोग को नष्ट करता है। तेजबल को तेजवती भी कहते हैं।
दांत का दर्द होने पर तेजबल की छाल को कूट-पीसकर बारीक चूर्ण बना लें। इस चूर्ण से सुबह तथा शाम मंजन करने से दांतों का दर्द ठीक होता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


