सामान्य ज्ञान
साइबरनाइफ किस प्रकार की सर्जरी है?
08-May-2022 10:03 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
साइबरनाइफ के नाम से लोकप्रिय रोबोटिक रेडियो सर्जरी मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है और मस्तिष्क की रसौली जैसी गंभीर समस्याओं से ग्रस्त लोगों के जीवन में नई आशा का संचार हो रहा है।
यकृत तथा प्रोस्ट्रेट कैंसर के अलावा कैंसर उत्पन्न करने वाली रसौली ,मस्तिष्क, यकृत, अग्न्याशय, फेफड़े ,गुर्दा में होने वाले घावों का भी इससे इलाज हो रहा है। इस इलाज पद्धति में छह से आठ सप्ताह की अवधि के लिए कम मात्रा में विकिरण पुंज दिया जाता है और स्वस्थ ऊतकों के ठीक होने में इतना समय लगता है। साइबर नाइफ अमेरिकी प्रौद्योगिकी है जिस पर 30 करोड़ रुपये का खर्च आता है। इसे विश्व में इलाज का पहला और संपूर्ण शरीर के लिए पहली और एकमात्र रेडियोसर्जरी प्रणाली माना जाता है।
कीमोथेरैपी के विपरीत साइबरनाइफ केवल रोगकारी ऊतकों को मारता है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


