सामान्य ज्ञान
ताबुन
11-Apr-2022 11:29 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ताबुन एक प्रकार का रासायनिक हथियार है। श्रेडर ने ही 1936 में ताबुन की खोज की थी। दूसरे विश्व युद्घ के दौरान बमों में रासायनिक हथियार भर दिए जाते थे। हालांकि इन बमों का इस्तेमाल कभी नहीं हुआ। तरल रूप में ताबुन फल जैसी खुशबू देता है, कुछ कुछ कड़वे बादाम की तरह। गैस त्वचा के संपर्क में आने पर या फिर सूंघने पर नाक के जरिए शरीर में चली जाती है। इसका असर और लक्षण सारिन जैसा ही है, जो एक प्रकार का घातक रासायनिक हथियार है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


