सामान्य ज्ञान
मिश्र धातु
23-Mar-2022 11:29 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मिश्रधातु या Alloys- धातुओं व अधातुओं या परस्पर धातुओं को एक दूसरे से सरल अनुपात में मिलाने पर बनती है। मिश्र धातुओं के भौतिक गुण उनके घटक धातुओं के गुणों से भिन्न होते हैं। जब पारा किसी धातु से मिलकर मिश्र धातु बनाता है तो उसे अमलगम कहते हैं। मिश्र धातु में कम से कम एक धात्विक तत्व अवश्य होना चाहिये। इनकी कठोरता घटक धातुओं से अधिक होती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


