सामान्य ज्ञान
मेसोपोटामिया
03-Mar-2022 11:56 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मेसोपोटामिया का यूनानी अर्थ है दो नदियों के बीच। यह इलाका दजला (टिगरिस) और फ़ुरात (इयुफ्ऱेटीस) नदियों के बीच के क्षेत्र में पड़ता है। इसमें आधुनिक इराक़ बाबिल जि़ला, उत्तर पूर्वी सीरिया, दक्षिण पूर्वी तुर्की तथा ईरान का क़ुज़ेस्तान प्रांत के क्षेत्र शामिल हैं ।
यह कांस्ययुगीन सभ्यता का उद्गम स्थल माना जाता है। यहां सुमेर, अक्कदी सभ्यता, बेबीलोन तथा असीरिया के साम्राज्य अलग-अलग समय में स्थापित हुए थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


