सामान्य ज्ञान
कैबिनेट मिशन
22-Feb-2022 10:39 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मार्च 1946 में कैबिनट मिशन भारत में दिल्ली पहुंचा था इसमें ब्रिटिश सरकार के तीन कैबिनेट मंत्री लॉड पैथिक लॉरेंस, सर स्टेफ्रॉर्ड क्रिप्स और लॉर्ड ए. वी. एलेक्जेण्डर शामिल थे।
मिशन के सदस्यों ने कांग्रेस, मुस्लिम लीग और अन्य संगठनों के साथ बातचीन के बाद 16 मई, 1946 को एक प्रस्ताव पेश । इस योजना में संघीय देश के रूप में भारत के भावी स्वरूप, प्रांतों आरै रियासतों की स्वायत्ता और संविधान सभा के निर्णय का प्रस्ताव था ।
कांग्रेस ने मिशन के संविधान सभा से संबंधित प्रस्ताव पर सहमति देतेे हुए , शेष मुद्दों को अस्वीकार कर दिया ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


