सामान्य ज्ञान

एम आई 5
15-Feb-2022 10:58 AM
एम आई 5

एम आई 5 ब्रिटेन की  सुरक्षा सेवा है जिसका पूरा नाम है- मिलिट्री इंटैलिजेंस।  इस सुरक्षा सेवा का गठन 1909 में हुआ।  कालांतर में इसके दो भाग हो गए।  एक का काम था विदेशों में जासूसी और दूसरे का देश के भीतर हो रही जासूसी से निपटना।  विश्व शुरू हुआ तो इन दोनों विभागों में कई प्रशासनिक परिवर्तन हुए और घरेलू विभाग डाइक्टोरेट ऑफ  मिलिटरी इंटेलिजेंस सेक्शन 5 या एम आई 5 के नाम से जाना जाने लगा।


अन्य पोस्ट