सामान्य ज्ञान
पैरालिसिस कितने प्रकार का होता है?
09-Feb-2022 10:23 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
शरीर की एक या एक से अधिक मांसपेशियों के काम न करने को पैरालिसिस कहा जाता है। आमतौर पर शरीर के जिस हिस्से में पैरालिसिस होता है , वहां चेतना भी नहीं रहती है। इसे आम भाषा में लकवा मान जाना या पक्षाघात भी कहते हैं।
यह बीमारी आमतौर पर स्नायु तंत्र या मस्तिष्क को हुई किसी क्षति के कारण होती है। यह क्षति किसी चोट की वजह से हो सकती है या मस्तिष्क में रक्त के बहाव से या खून का थक्का बन जाने से या फिर रीढ़ की हड्डïी में चोट लग जाने से हो सकती है।
पैरालिसिस कई प्रकार का होता है। चेहरे के एक हिस्से में हुए पैरालिसिस को बैल्स पॉल्सी कहते हैं। शरीर के एक हिस्से में हुए पैरालिसिस को हैमिप्लीगिया कहते हैं । वहीं, रीढ़ की हड्डïी में चोट लगने से हुए पैरालिसिस को क्वाड्रिप्लीगिया कहते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


