सामान्य ज्ञान

ऑपरेशन पोलो
09-Feb-2022 10:22 AM
ऑपरेशन पोलो

ऑपरेशन पोलो उस सैनिक अभियान को कहा जाता है जिसके बाद हैदराबाद और बराड की रियासत भारतीय संघ में शामिल हुई। यह अभियान आजादी के बाद चलाया गया था।

इस ऑपरेशन की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि  हैदराबाद के निजाम उस्मान अली खान आसिफ जाह सातवें ने देश के बंटवारे के बाद स्वतंत्र रहना का फैसला किया । भारत के बीच एक स्वंतत्र  रियासत का बने रहना केन्द्र सरकार को मंजूर नहीं था।  भारत के राजनीतिक एकीकरण के प्रमुख नेता सरदार वल्लभभाई पटेल ने इसे अपनी प्राथमिकता  बनाया।  निजाम को मनाने की काफी कोशिशें की गईं, लेकिन उन्होंने संधि पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। हारकर सेना भेजी गई और हैदराबाद 12 सितंबर 1948 को भारतीय संघ में शामिल हो गया। इसके लिए जो सैनिक अभियान चलाया गया था, उस  ही ऑपरेशन पोलो नाम दिया गया था।


अन्य पोस्ट