सामान्य ज्ञान
टेक्नीशियम
01-Feb-2022 11:30 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
टेक्नीशियम मानव निर्मित पहला तत्व है जो प्रकृति में नहीं पाया जाता तथा एस्टटाइन भी प्रकृति में अत्यल्प मात्रा में मिलता है, क्योंकि यह बड़े परमाणुओं का क्षय-उत्पाद है और इसका अर्द्धआयु काल भी कुछ दिनों का ही होता है। यह परमाणु रेडियोधर्मी क्षय द्रारा शीघ्र ही दूसरे तत्व में परिवर्तित हो जाता है।
अमरीकी वैज्ञानिक एमीलिओ जिनो सेग्रे ने सन् 1937 में संक्रमण धातु टेक्नीशियम तथा 1940 में एस्टेटाइन के परमाणुओं का निर्माण किया। जिन्हें एन्टी-प्रोटॉन की खोज के लिए अमेरिकी वैज्ञानिक चैम्बरलेन के साथ वर्ष 1937 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


