सामान्य ज्ञान
गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स
19-Jan-2022 10:21 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गिनीज़ बुक ऑफ वल्र्ड रिकाड्र्स प्रतिवर्ष प्रकाशित होने वाली एक सन्दर्भ पुस्तक है जिसमें विश्व कीर्तिमानों (रिकॉड्र्स) का संकलन होता है। सन् 2000 तक इसे गिनीज़ बुक ऑफ रिकाड्र्स (अमेरिका में गिनीज़ बुक ऑफ़ वल्र्ड रिकाड्र्स ) के नाम से जाना जाता था। यह दुनिया में सर्वाधिक बिकने वाली कॉपीराइट पुस्तक के रूप में स्वयं एक रिकार्डधारी पुस्तक है। यह पुस्तक अमेरिका के सार्वजनिक पुस्तकालयों से सर्वाधिक चोरी जाने वाली पुस्तक भी है। यह किताब 1955 से लगातार निकल रही है।
इसे शुरू करने का श्रेय ह्यूज बीवर और उनके मित्रों नोरिस और रॉस मॅक्विटर को जाता है। तीनों ने मिलकर 1955 में पहली गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स किताब निकाली और फिर धीरे-धीरे यह नई किताब लोगों को इतनी पसंद आने लगी कि इसकी प्रतियां हर साल बढ़ती गईं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


