सामान्य ज्ञान
स्विस जाल्म स्विटजरलैंड का राष्ट्रगान है जिसे बदलने की तैयारी की जा रही है। जिसके बोल हैं-मेरे पितातुल्य धरती, जब तुम मुझे बुलाओ । देश का मौजूदा राष्ट्रगान 1841 में तैयार किया गया था । इसमें स्विट्जरलैंड के आस पास के नजारों का जिक्र है। लेकिन इसकी धुन ब्रिटेन के राष्ट्रगान ईश्वर महारानी की सुरक्षा करे .. से मिलती जुलती है, जो कई देशों में थी।स्विस जाल्म को उन्नीसवीं सदी के बाद से राष्ट्रगान बनाने पर जोर दिया जाने लगा। 1961 में सरकार ने इसे अस्थायी राष्ट्रगान घोषित किया और 1981 में इसे राष्ट्रगान बना दिया गया।
स्विट्जरलैंड के पड़ोसी देश लिश्टेनश्टाइन में राष्ट्र्रगान इसी धुन पर है। स्विट्जरलैंड में ज्यादातर लोग जर्मन बोलते हैं, जबकि वहां फ्रांसीसी, इतालवी और स्थानीय सोमांश भाषा भी बोली जाती है। राष्ट्रगान भी इन भाषाओं में उपलब्ध है।
आलोचकों का कहना है कि देश का मौजूदा राष्ट्रगान बहुत ज्यादा भगवान और आस-पास के नजारों की बात करता है और यह मौजूदा स्थिति से बहुत दूर है। इस साल एक जनवरी को नया राष्ट्र्रगान चुनने का अभियान शुरू हुआ और पहला पुरस्कार जीतने वाले को 10 हजार स्विस फ्रैंक (करीब सात लाख रुपये) देने का एलान किया गया है। नया राष्ट्रगान चुनने के लिए अनौपचारिक समिति बनाई गई है जिसका उद्देश्य है कि वर्ष 2016 तक सरकार को इसके बोल दे दिए जाएं। करीब 80 लाख की आबादी वाले देश में इसके बाद जनमत संग्रह हो सकता है।


