सामान्य ज्ञान

गूगल का पूरा नाम
15-Dec-2021 10:47 AM
गूगल का पूरा नाम

गूगल सर्च इंजन को अंग्रेजी में लिखा जाता है द्दशशद्दद्यद्ग लेकिन असल में यह द्दशशद्दशद्य की गलत स्पैलिंग है। गूगल एक बहुत बड़ी संख्या है जिसमें 1 के आगे 100 शून्य लगते हैं। सन 1920 में अमरीका के एक गणितज्ञ एडवर्ड कैसनर, इस संख्या के लिए नाम तलाश रहे थे और जब उनके नौ वर्षीय भांजे  मिल्टन ने गूगल नाम सुझाया तो उन्होंने उसे दर्ज करा लिया।  कैसनर ने एक अन्य गणितज्ञ  के साथ मिलकर  एक किताब लिखी- मैथमैटिक्स एंड द  इमैजिनेशन , जिसमें  पहली बार इस शब्द का जिक्र किया गया।

लेकिन सर्च इंजन का नाम गूगल कैसे पड़ा इसकी कहानी अलग है। जनवरी 1996 मे अमरीका के स्टैनफ्रर्ड विश्वविद्यालय में लैरी पेज ने एक शो शुरू किया । कुछ समय के बाद सर्गी ब्रिन भी उनके साथ हो लिए । लैरी की परिकल्पना यह थी कि अगर एक ऐसा सर्च इंजन बनाया जाए जो विभिन्न बैवसाइटों के आपसी संबंधों का विश्लेषण कर सके तो बेहतर परिणाम मिल सकेंगे। उन्होंने पहले इसका नाम रखा था बैकरब, लेकिन क्योंकि लैरी की गणित में बहुत रुचि थी इसलिए उन्होंने इस सर्र्च इंजन का नाम गूगल रख दिया।


अन्य पोस्ट