सामान्य ज्ञान
राएन गिग्स एक जाने-माने फुटबॉल खिलाड़ी हैं। गिग्स वेल्स का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो ग्रेट ब्रिटेन का हिस्सा है। ग्रेट ब्रिटेन चार देशों का समूह है, जिसमें इंग्लैंड के अलावा वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड आते हैं। वल्र्ड कप में इन देशों को अपने दम पर क्वालीफाई करना पड़ता है और वेल्स सिर्फ एक बार 1958 में विश्व कप के लिए चुना जा सका है। गिग्स जब से खेल रहे हैं, तब से उनकी राष्ट्रीय टीम कभी भी वल्र्ड कप में नहीं पहुंच पाई और इसी वजह से फुटबॉल की दुनिया का बहुत बड़ा हिस्सा गिग्स से अनजान है।
वह इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने कॅरिअर के दौरान हर साल प्रीमियम लीग खेली और हर साल गोल किए। वह बिना थके गेंद के साथ दौडऩे और गोल करने के मौके बनाने में माहिर माने जाते हैं। 2011 के सर्वे में उन्हें मैनचेस्टर यूनाइटेड का अब तक का महानतम खिलाड़ी चुना गया।
क्रिकेट में जिस वक्त सचिन तेंदुलकर ने कदम रखा, लगभग उसी वक्त गिग्स ने रेड डेविल की लाल जर्सी पहनी साल था 1990। सीनियर और जूनियर टीमों को मिला दिया जाए, तो 1985 से अब तक वे मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 953 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके नाम 13 राष्ट्रीय लीग खिताब, दो चैंपियंस लीग खिताब, चार एफए कप और तीन लीग कप आ चुके हैं। सम्मान के नजरिए से वह ग्रेट ब्रिटेन में सबसे ज्यादा सुसज्जित खिलाड़ी हैं। लेकिन इसके बावजूद वह वल्र्ड कप नहीं खेल पाए।


