सामान्य ज्ञान

बधारा
11-Dec-2021 10:39 AM
बधारा

बधारा (अंग्रेजी- eriolaena quni) एक प्रकार का औषधीय युक्त पौधा है। हिन्दी में इसे बधारा, भेदेरा कहते हैं। संस्कृत में- गोपामुद्रा, मराठी में लहाण शिवन, सिवनी, गुजराती में लटकेसरनुझाड़, लैटिन में एरियोलेना कुनी कहते हैं।

बधारा कड़वा, तीखा, सुंगधित, पिच्छिल, शांति वद्र्धक,  मूत्र वद्र्धक, कामशक्तिवद्र्धक, कफनाशक, होता है। कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, उपदंश, प्रमेह और सूजाक आदि विकारों के इलाज में इसका इस्तेमाल किया जाता है।


अन्य पोस्ट