सामान्य ज्ञान
फिटकरी
01-Aug-2021 12:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
फिटकरी लाल और सफेद, दो प्रकार की होती है। दोनों के ही गुण लगभग समान होते हैं। सफेद फिटकरी का ही अधिकतर प्रयोग किया जाता है। यह संकोचक यानी सिकुडऩ पैदा करने वाली होती है। रक्तस्राव , दस्त, कुकुरखांसी जैसे कई रोगों के उपचार में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
जहां पर चींटिया और दीमक हो, वहां पर सरसों तेल लगाकर फिटकरी को डालने से चींटिया और दीमक वहां पर नहीं आते हैं। फिटकरी का इस्तेमाल,बवासीर, नकसीर, रक्सस्राव, गले के रोग जैसे कई रोगों के उपचार में किया जाता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


