सामान्य ज्ञान
गगन (GeoAugmented Navigation -GAGAN)
19-Jun-2021 12:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
आकाश में विमानों के नेविगेशन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इसरों के सहयोग से उपग्रह आधारित संचार प्रणाली जियो ऑगमेटेड नेविगेशन (GAGAN) का विकास किया है। इससे विमानों व एयर टै्रफिक कंट्रोल के बीच उपग्रह आधारित संचार व्यवस्था हो सकेगी।
जीपीएस पर आधारित यह प्रणाली एएआई के देशभर में स्थित सभी 110 हवाई अड्डïों पर स्थापित की जाएगी। इससे एटीसी की रेंज में पूरे भारत का वायु क्षेत्र आ जाएगा। वर्तमान में विमानों के नेविगेशन के लिए एटीसी रडार प्रणाली पर निर्भर है, किंतु इसकी रेंज सीमित होने के कारण नेविगेशन में कठिनाई आती है। गगन प्रणाली शुरू होने के बाद यह पूरा कार्य उपग्रह पर आधारित हो जाएगा। ऐसी प्रणालियां विकसित देशों में पहले ही कार्य कर रही हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


