सामान्य ज्ञान
कैंडी क्रश सागा
29-May-2021 12:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कैंडी क्रश सागा एक प्रकार का कम्प्यूटर पर खेला जाने वाला खेल है। अब तक के आंकड़ों के अनुसार इस खेल के कुल डाउनलोड की संख्या है -एंड्रॉयड- 1 करोड़, विंडोज़ (रेटिंग) - 4.5।
अप्रैल 2012 में फ़ेसबुक पर किंग कंपनी ने इसे लांच किया और देखते ही देखते ये गेम मोबाईल और कंप्यूटर पर खेला और डाउनलोड किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय खेल बन गया।
कुछ कैंडीज़ को आपस में मिलाकर स्कोर बनाने के इस गेम की लोकप्रियता का आलम ये है कि माइक्रोसॉफ़्ट ने अब इस गेम को सॉलिटेयर की ही तरह अपने विंडोज़ में डालने का फ़ैसला किया है, वैसे ऐप बाज़ार के आंकड़ों के मुताबिक़, कैंडी क्रश सबसे ज्यादा एंड्रॉयड फ़ोन्स पर खेला जाता है। सॉलिटेयर कंप्यूटर पर खेले जाने वाले ताश का खेल है जिसने हाल ही में 25 साल पूरे किए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


