गरियाबंद

कलेक्टर ने पोलियो दवा पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ
01-Feb-2021 4:29 PM
कलेक्टर ने पोलियो दवा पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,  1 फरवरी।
राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ 31 जनवरी को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ  द्वारा नौनिहालों को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाकर किया गया। 
राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ  रविवार को जिला अस्पताल में कलेक्टर  नीलेश कुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला सीईओ, चंद्रकांत वर्मा ने किया। इस अवसर पर  ऋषा ठाकुर डिप्टी कलेक्टर , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एनआर नवरत्न, सिविल सर्जन, डॉ. जीएल टंडन, जिला टीकाकरण अधिकारी ,डॉ. बी. बारा, व जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ रीनालक्ष्मी द्वारा भी जिला चिकित्सालय गरियांबद में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को 2 बूंद पोलियो दवा पिलाया गया। 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एन. आर. नवरत्न ने बताया कि, जिले में लक्षित कुल 89 हजार 382 बच्चों को 1827 सदस्य टीम, द्वारा 852 बूथ पर प्रथम दिवस पोंलियो दवा पिलाया जा रहा है। द्वितीय दिवस  01 फरवरी 2021 केा घर-घर भ्रमण कर व तीसरा दिवस  2 फरवरी 2021 को पहुंच विहीन दुर्गम क्षेत्रों में पोलियो दवा पिलाकर प्रतिरक्षण किया जावेगा। बच्चों को प्रतिरक्षण हेतु पर्यवेक्षक, मोबाईल टीम द्वारा भ्रमण कर पोलियो दवा पिलाया जा रहा है। इस अवसर पर सर्जन डॉ. हरिश चौहान, डॉ. मनमोहन सिंह ठाकुर, डॉ. जीएस धु्रव, डॉ. व्हीके हिरौन्दियां, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, सेक्टर सुपरवाईजर, पर्यवेक्षक, स्टाफ नर्स, एएनएम कार्यालयीन स्टॉफ, मितानिन व अभिभावक उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट