गरियाबंद

प्रशिक्षित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र
08-Oct-2025 4:03 PM
प्रशिक्षित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद,  8 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्यभर में रजत जयंती वर्ष 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गरियाबंद जिले में जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

 इसी तारतम्य में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर बी.एस. उईके ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत लाईवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में प्रशिक्षित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।

आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर मिला सम्मान

कार्यक्रम के दौरान 2 आत्मसमर्पित नक्सलियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर उन्हे प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस पहल का उद्देश्य उन्हें आत्मनिर्भरता और पुनर्वास के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में जोडऩा है। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री प्रखर चन्द्राकर, सहायक परियोजना अधिकारी लाईवलीहुड कॉलेज श्रीमती सृष्टि मिश्रा सहित जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट