गरियाबंद

सेठ फूलचंद अग्रवाल महाविद्यालय में दो दिनी अंतरमहाविद्यालय योग स्पर्धा
08-Oct-2025 3:38 PM
सेठ फूलचंद अग्रवाल महाविद्यालय में दो दिनी अंतरमहाविद्यालय योग स्पर्धा

छत्तीसगढ़ संवाददाता

 नवापारा राजिम, 8 अक्टूबर। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में पं.रविशंकर शुक्ल श्वविद्यालय,रायपुर के तत्वाधान में दो दिवसीय महाविद्यालय योग महिला एवं पुरुष खेल चयन प्रतियोगिता का शुभारंभ महा.खेल एवं योग विभाग के द्वारा आयोजित किया गया। इस योग प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शासी.निकाय के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डॉ.शोभा गावरी विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.राजीव चौधरी पं.रवि.शु.वि.वि.छात्रसंघ अधिष्ठाता, डॉ मंजू ठाकुर अग्रसेन महाविद्यालय उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्घाटन माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात शासी निकाय के अध्यक्ष ने महाविद्यालय में आयोजित इस अंतर महाविद्यालयीन योग प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को योग की महत्ता को समझने एवं आत्मसात करने की जरूरत है। प्राचार्य डॉ गावरी ने सभी ने कहा कि आज विश्व योग की महत्ता को स्वीकार कर चुका है यह आयोजन हमारे लिए गर्व का विषय है।

 डॉ.चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा की यदि हम योग में सहभागी नही होंगे तो शरीर स्वस्थ नही रहेगा एनईपी में भी योग विषय को शामिल किया गया है। योग मस्तिष्क और शरीर के लिए अत्यंत प्रभावशाली है।

इस अवसर पर प्रकाश चंद्रवंशी स्वामी आत्मानंद महा.अटारी रायपुर, विजय शर्मा क्रीड़ाधिकारी महंत कॉलेज, डॉ कर्मिष्ठ शंभरकर एवं निष्ठा साहू शास.डिग्री गर्ल्स महा.रायपुर से,डॉ. प्रेमशंकर,आदर्श मिश्रा,चंद्रप्रकाश बाँधे,डॉ.विनय यादव,मिथलेश साहू, डॉ.वड्डे सर उपस्थित रहे। समस्त कार्यक्रम क्रीड़ाधिकारी एस.के.पांडेय एवं योग विभाग प्रभारी प्रो लोमश साहू के संयोजन में सम्पन्न हो रहा है।  प्रतियोगिता में 17 महा.के 60 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए।

 इस अवसर पर महा.से प्रो जे एल गायकवाड़, प्रो रवि कोठारी,प्रो तरुण साहू, प्रो बबलू यादव, प्रो ख्याति पटेल सहयोगी टीम के रूप में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट