गरियाबंद

सहकारी समिति पटेवा में वार्षिक अधिवेशन-आमसभा
04-Oct-2025 3:09 PM
सहकारी समिति पटेवा में वार्षिक अधिवेशन-आमसभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 4 अक्टूबर। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पटेवा पंजीयन क्रमांक 630 कार्यालय परिसर पर वार्षिक अधिवेशन एवं आमसभा का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ.फुलजी साहू, प्राधिकृत अध्यक्ष दौवा राम साहू की अध्यक्षता एवं विशेष अतिथि के रूप में पन्नालाल साहू शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक नवापारा, श्यामलाल साहू,संतोष कुमार सिंग रिलायंस फाऊंडेशन,मंगाराम साहू एवं प्यारेलाल साहू थे। समिति प्रबंधक रूपेण सेन ने बताया कि समिति में कुल 1547 पंजीकृत अंशधारी सदस्य हैं जिनमें से 777 किसान ऋणी है, एवं अऋणी सदस्यों की संख्या 770 है। बैठक में वर्ष2024-25 की गतिविधियों,अकेंचन, लाभ-हानि,वार्षिक प्रतिवेदन कर्मचारियों के बोनस मानदेय सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया। दौवा राम साहू प्राधिकृत अध्यक्ष ने बताया कि सहकारी संस्थाएं किसानों के लिए सस्ता ऋण,बीज,खाद एवम उर्वरक उपलब्ध कराकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत देती है, साथ ही किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। संतोष कुमार सिंग रिलायंस फाउंडेशन ने भी नैनो डीपी एवं नैनो यूरिया के विषय में विस्तार से किसानों को जानकारी दी,पन्नालाल साहू शाला प्रबंधक जिला सहकारी बैंक नवापारा ने अपनी उद्बोधन में किसानों से चर्चा के दौरान सभी किसानों से अपील की आने वाले सत्र में धान बिक्री के लिए फार्मर किसान आईडी बनाना अति आवश्यक है एवं ई केवाईसी के लिए किसानों को खाता से आधार को लिंक करना जरूरी है।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ किसानों एवं युवा किसानों को बैग,गमछा एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया।सभा में चारों गांव की किसानों ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी की।उपस्थिति किसानों में घनश्याम साहू,जोगीराम साहू, सदाराम साहू,डेरहा राम यादव,कोमल साहू,मोहन साहू,केशव साहू गिरीश साहू, असत साहू,देवनाथ साहु,ललक साहू,छविराम साहू,गणपत साहू,चेतन साहू, उमेश साहू एवम कुलेश्वर साहू सहित समिति के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट