गरियाबंद

ग्राम पंचायत बिजली में गांधी जयंती मनाई गई
03-Oct-2025 3:30 PM
ग्राम पंचायत बिजली में गांधी जयंती मनाई गई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 3 अक्टूबर। शासन के निर्देशानुसार समीपस्थ ग्राम बिजली में गाँधी जयंती के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन कर गांधी जयंती मनाई गई।

 इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच पद्मामोती निषाद द्वारा महात्मा गांधी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित व श्रीफल फोडक़र किया गया। तत्पश्चात ग्राम सभा में स्वच्छता अभियान, पिछला आय-व्यय एवं नल जल योजना के संदर्भ में आवश्यक चर्चा किया गया। वहीं सरपंच एवं उपस्थित लोगों द्वारा पंचायत भवन के परिसर को साफ-सफाई करते हुए सरपंच पद्मामोती निषाद ने स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन में जरूरी है। यदि हमारे आसपास स्वच्छ होगी तो बीमारियां भी अपने आप कम हो जाती है। स्वच्छता हमारे जीवन में बहुत जरुरी है। स्वच्छता हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। गंदगी कीटाणुओं का घर होता है। यह विभिन्न प्रकार की बीमारियों को जन्म देता है अत: शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ अपने घर एवं आसपास की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सरपंच प्रतिनिधि मोती निषाद ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य अहिंसा के पुजारी थे।

 प्राचार्य पूरन लाल साहू ने कहा कि महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों एवं उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उनके जीवन मूल्यों को अपने आचरण में अपनाना चाहिए। गांधी जी ने देश को आजाद करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वही शास्त्री जी आधुनिक भारत के निर्माण और हरित एवं श्वेत क्रांति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


अन्य पोस्ट