गरियाबंद

जागरूकता रैली में शामिल हुए जनपद सभापति ब्रह्मानंद साहू
03-Oct-2025 3:27 PM
जागरूकता रैली में शामिल हुए जनपद सभापति ब्रह्मानंद साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 3 अक्टूबर। समीपस्थ ग्राम पंचायत पोड़ में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर शासकीय ग्राम सभा का सफल आयोजन हुआ। वहीं महिला समूह,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला कमांडों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जागरूकता रैली ग्राम पंचायत से पूरे ग्राम में भ्रमण किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से ब्रह्मानंद साहू  सभापति जनपद पंचायत अभनपुर, भूपेश ध्रुव ग्राम सरपंच, रमाकांत साहू उप सरपंच, सचिव महेंद्र टंडन, रोजगार सहायक राकेश जांगड़े, ग्राम सभा अध्यक्ष खेमचंद गिलहरे, ग्राम सभा सचिव युवराज बारले, गायत्री साहू पंच, गुलाब गिलहरे पंच, ममता साहू, मीना गिलहरे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,रूपा साहू, किरण साहू, कोमल गिलहरे, नर्मदा, पीलेस साहू, खिलेश्वरी साहू, नंदिनी साहू, गायत्री ध्रव, रुक्मणी साहू, निधि वर्मा, प्रेमीन वर्मा सहित कई लोग शामिल हुए।


अन्य पोस्ट