गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 3 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया था। जिसमें नगर के विभिन्न स्थानों को चिन्हांकित कर स्वच्छता के कार्यक्रम चलाए गए थे। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी-संजय साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, पालिका के पार्षद, जनप्रतिनिधि, आम नागरिक एवं स्वच्छता दीदीयों ने सफाई में अहम भूमिका निभाई।
शहर के शीतला तालाब, शासकीय स्कूल एवं अन्य कई सार्वजनिक स्थानों की सफाई की गई। स्वच्छता पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वच्छता दीदियों का नवापारा नगर पालिका सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी- संजय साहू, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लवकेश कुमार पैकरा, स्वच्छता सभापति सहदेव कंसारी की उपस्थिति में स्वच्छता दीदीयों का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। उक्त अवसर पर राजस्व निरीक्षक निखिल चंद्राकार, पालिका कर्मचारी दिनेश साहू एवं स्वच्छता दीदीया उपस्थिति रही।
स्वच्छता दीदीयों के कार्य सराहनीय- ओम कुमारी नपा अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने कहा कि नगर को स्वच्छ, साफ सुथरा एवं सुंदर रखने में स्वच्छता दीदीयों का अहम योगदान है। नगर के सभी 21 वाडों में सफाई के कामों में तत्परता एवं कुशलता से कार्य रही है।
नगर के विभिन्न आयोजनों एवं रैलियों में फैले कचरे की सफाई का जिम्मा भी स्वच्छता दीदियों के हाथों में है। सभी नगरवासियों से अपील हैं कि नगर को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने में सहयोग प्रदान करे।


