गरियाबंद

नवापारा सोसायटी में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम
01-Oct-2025 3:29 PM
नवापारा सोसायटी में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 1 अक्टूबर। ग्रामीण सेवा सहकारी संस्था मर्यादित नवापारा पं.क. 742 कार्यालय परिसर पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष छन्नुलाल साहू के नेतृत्व में शासन द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम मे वरिष्ठ किसानों एवं युवा किसानों को किसान केडिट कार्ड एवं बैग देकर सम्मान किया। जिसमें वरिष्ठ किसान पुनाराम देवांगन, मेहत्तरू साहू, शत्रुहन साहू तथा नवयुवक किसान मिथलेश साहू प्रेमलाल, भुपेन्द्र, भानू, हरिशंकर,रोहित,निरंजन साहू,मोहित सोनकर एवं समिति प्रबंधक नूतन साहू,झालु साहू,सोहन निषाद,शंकर निषाद,परमेश्वर साहू  सहित अन्य किसान गण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट