गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 30 सितंबर। बजंरग दल एवं नवयुवा दुर्गा समिति चण्डीपारा ग्राम पिपरौद के संयुक्त तत्वावधान में शारदीय नवरात्रि पर मां गंगा की महाआरती प्रतिदिन हो रहा है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री अशोक बजाज एवं लाला साहू प्रमुख रूप से उपस्थित हुएं।श्री बजाज ने कहा कि माँ जगत जननी दुर्गा,माँ गंगा से प्रार्थना है कि वे हम सभी को शक्ति,समृद्धि एवं सद्वाव का आशीर्वाद प्रदान करे और समाज सदैव सेवा व विकास के मार्ग पर अग्रसर हो, प्रकृति संरक्षण और जल संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है, पानी की एक एक बूंद का संरक्षण पर्यावरण का सन्तुलन, हरियाली का संवर्धन हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रदेश एवं अंचल की खुशहाली कि कामना की। राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने कहा कि पूर्व जनपद सदस्य कमल नारायण साहू,बजंरगी भाइयों के द्वारा जो अभिनव प्रयास किया जा रहा है, वह सराहनीय है इस ग्राम के द्वारा जो गंगा आरती किया जा रहा है। वह आसपास के लोगों में चर्चा का विषय है। इसे देखकर अन्य गांव वाले भी अपने-अपने ग्रामों में गंगा आरती करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। आने वाले समय में जरूर इस क्षेत्र के आसपास के ग्रामों में गंगा आरती का आयोजन होगा।
इससे गांव की तालाब सरोवर एवं जल तथा पर्यावरण संरक्षित होगा पर्यावरण संरक्षण के दिशा में ग्राम पिपरौद के द्वारा जो कदम उठाया गया है।वह सराहनीय है।
महाआरती में अशोक बजाज के अलावा अन्नू तारक जिला पंचायत सभापति रायपुर,संतोष शुक्ला भा.ज.पा उपाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण,शांतनु सिंहा आई.टी.सेल प्रदेश पदाधिकारी,लाला साहू अध्यक्ष राजिम भक्तिन मंदिर समिति,चेतन साहू मण्डल महामंत्री,गोपाल साहू,हेमन्त तारक,नवीन वर्मा, द्विज साहू,पूर्व जनपद सदस्य कमल नारायण साहू,पूर्व सरपंच योगेश साहू,नव दुर्गा समिति पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल थे।


