गरियाबंद

नवापारा साहू समाज के अध्यक्ष बने रमेश
30-Sep-2025 4:44 PM
नवापारा साहू समाज के अध्यक्ष बने रमेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 30 सितंबर। भक्त कर्मा-राजिम-दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में रविवार को नवापारा परिक्षेत्र साहू समाज का चुनाव  सम्पन्न हुआ। समाजजनों की भारी उपस्थिति के बीच हुए मतदान में रमेश साहू लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

चुनाव से पूर्व भक्त कर्मा माता की सामूहिक आरती की गई। मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्वाचन अधिकारियों व्यास नारायण,ब्रह्मानंद साहू,चंद्रहास साहू,डॉ मनीष साहू,प्रह्लाद एवं तुलैश साहू ने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की। अध्यक्ष पद पर विजय हासिल करने के बाद रमेश साहू ने कहा कि समाज ने उनके तीन वर्ष के कार्यकाल पर विश्वास जताते हुए पुन: जिम्मेदारी सौंपी है। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद समाजजनों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाइयाँ दीं। इस अवसर पर विधायक इंद्र कुमार साहू,पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू,सहित सभी पार प्रमुख एवं परिक्षेत्र अध्यक्ष उमराव साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।नवनिर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं।

अध्यक्ष रमेश साहू, उपाध्यक्ष भागवत साहू, उपाध्यक्ष (महिला) धनमती साहू, संगठन सचिव ठाकुर राम साहू तथा संगठन सचिव (महिला) दुकलहीन साहू चुने गए।


अन्य पोस्ट