गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 सितंबर। आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक गोपाल यादव ने राज्यपाल पुरस्कार से प्राप्त धनराशि से एक फोटोकॉपी मशीन खरीदकर विद्यालय को भेंट की।
इसी प्रकार, प्राथमिक विद्यालय की एक कक्षा को स्मार्ट कक्षा में बदलने की गोपाल यादव की पहल के बाद, सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञानचंद लालवानी और उत्तम लालवानी परिवार ने विद्यालय को 43 इंच का स्मार्ट क्राउन टीवी सप्रेम भेंट किया। विद्यालय भवन की साफ-सफाई और बच्चों के संस्कार से प्रभावित होकर उत्तम लालवानी ने शिक्षकों की प्रशंसा की। स्मार्ट टीवी पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और शिक्षक भी विशेष रूप से उत्साहित दिखे।
इस अवसर पर डी.एल.एड. और विद्यालय के शिक्षक बेनी राम साहू, ईश्वर साहू, त्रिपदा बसवार, एकता शर्मा, योगिता साहू और कैलाश साहू उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त करने पर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक नाड़ी वैद्य डॉ. राजेंद्र गादिया ने विद्यालय पहुंचकर प्रार्थना स्थल पर गोपाल यादव का स्वागत किया।
उन्होंने इस उच्च सम्मान पर अपनी गहरी खुशी और गर्व व्यक्त किया। कहा कि यह शिक्षा के क्षेत्र में आपके उल्लेखनीय और सराहनीय कार्य का सर्वोत्तम प्रमाण है। आपने अपना संपूर्ण जीवन ज्ञान के प्रसार, समाज निर्माण और युवाओं के चरित्र निर्माण के लिए समर्पित कर दिया है। आपका अमूल्य योगदान न केवल वर्तमान बल्कि भावी पीढिय़ों के लिए भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा।


