गरियाबंद

9 सूत्रीय मांगों पर कृषि अफसरों का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
25-Sep-2025 3:04 PM
9 सूत्रीय मांगों पर कृषि अफसरों का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद , 25 सितंबर। छ ग कृषि स्नातक शासकीय कृषि विस्तार अधिकारी संघ 9 सूत्रीय मांगों को लेकर  तृतीय चरण  एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर  मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

मंगलवार को जिलाध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित  गांधी मैदान में  शासकीय कृषि विस्तार अधिकारी संघ  9 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं रैली निकल मुख्यमंत्री , कृषि मंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान रोमन लाल ठाकुर ,  संजय सिंह ध्रुव , संजय कुमार बघेल , भारती चंद्राकर ललित यादव , डीपेश साहू , जसपाल साहू , शशिकांत पटेल , हरिशंकर सुमेर , तरुण कुमार साहू , तरुण कश्यप , संजय कुमार बघेल , ठाकुर राम ध्रुव , लव ब्यास सहित प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 ज्ञापन में कहा गया कि प्रांतीय आव्हान पर लंबित मांग जिसमें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का वेतनमान संशोधन (4300 ग्रेड पे), ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं कृषि विकास अधिकारियों के कार्यक्षेत्र का पुनर्निर्धारणा, . ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का मासिक स्थायी भत्ता (फिक्स ता) में वृद्धि कर रू.2500 करने हेतु ,   विभागीय कार्य संपादन हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं कृषि विकास लैपटॉप, स्टेशनरी आदि हेतु संसाधन कारण अतिरिक्त प्रभार दिये जाने की विस्तार अधिकारियों एवं कृषि विकास अधिकारियों की ड्यूटी गैर विभागीय कार्यों (जैसे-फसल गिरदावरी, डिजिटल क्रॉप सर्वे, सडक़ों को मवेशी मुक्त करने हेतु प्रभारी अधिकारी, ट्रस्टेड पर्सन, नोडल अधिकारी, नाका जाँच प्रभारी, निगरानी समिति, नियदनेल्लानार, स्कूलों के परीक्षा केन्द्रों में पर्यवेक्षक/ ऑबजर्वर कार्य, बस्तर पाण्डुम, आँगन बाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषण आहार निरीक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना में नोडल अधिकारी, तकनीकी सहायक कार्य, पी.एम. आवास सर्वे, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आयुष्मान वय वंदन कार्ड इत्यादि) में ना लगाये जाने हेतु ,  आदान सामग्री का भण्डारणसेवा सहकारी समितियों में करने एवं अनुदान राशि के भुगतान हेतु डीबीटी प्रणाली लागू करने के संबंध में ,  ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से कृषि विकास अधिकारी के पद पर विगत कई वर्षों से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल प्रारम्भ करने लगातार चरणबद्ध आंदोलन करते आ रहे इसी के चलते मंगलवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना दे मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

 


अन्य पोस्ट