गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 23 सितंबर। अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू ने सोमवार को विधायक कार्यालय में जरूरत मंद नगर वासियों को स्वेच्छा अनुदान की चेक वितरण कर सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। पिछले दिनों स्वास्थ्य गत व अन्य कारणों से आर्थिक संकट से गुजर रहे नगर के लोगों ने विधायक श्री साहू को आवेदन दिया था। जिस पर त्वरित पहल करते हुए विधायक श्री साहू ने अनेक लोगों को स्वेच्छा अनुदान राशि की चेक प्रदान किया। इसी क्रम में भाजयुमो के युवा साथी नितुल देवांगन का पिछले दिनों एक दुर्घटना में निधन हो गया था। इस पर विधायक श्री साहू ने मृतक के परिवार जनों को आर्थिक सहयोग राशि शासन से दिलाने की आश्वासन दिया था।
जिसे पूरा करते हुए उनके परिजन को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि की चेक प्रदान किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा ने बताया कि विधायक जी की विशेष पहल पर यह राशि आबंटित है। उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी साहू, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, सभापति गण, पार्षद गण, भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


