गरियाबंद

स्कूली छात्राओं को मिली निशुल्क सायकल
19-Sep-2025 9:49 PM
स्कूली छात्राओं को मिली निशुल्क सायकल

नवापारा राजिम, 19 सितंबर। स्व.रुपधर दीवान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम चंपारण में आज सरस्वती सायकल योजना के तहत पात्र हितग्राही छात्राओं को निशुल्क सायकल का वितरण किया गया।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच,उपसरपंच,पंच गण, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष भानेश्वर साहू,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष शोभाराम साहू, सोसायटी के प्राधिकृत अध्यक्ष  ईश्वर चंद साहू, सांसद प्रतिनिधि रिकीराम निषाद, भाजपा महामंत्री खिलेंद्र साहू,मुरली यादव,भेखलाल साहू,राजेंद्र दीवान, राजेंद्र पटेल,सिया साहू,जिरा साहू, गीता साहू,जानकी साहू,रामा तारक, डंगनिया के सरपंच रोशनी साहू बड़ी संख्या में ग्रामवासी,शिक्षक-शिक्षिका का गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट