गरियाबंद

चौपाल में दलहन-तिलहन फसलों की बुवाई पर चर्चा
19-Sep-2025 4:01 PM
चौपाल में दलहन-तिलहन फसलों की बुवाई पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम,19 सितंबर। प्राथ.कृषि साख समिति तोरला पं. क्र. 627,मे दलहन, तिलहन फसल को बढ़ावा देने समिति क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम तोरला व भुरका के किसान चौपाल पर दलहन तिलहन बुवाई करने पर चर्चा हुई।

जिसमे दोनों गांव कृषक साथीगणो की सहमति बनी, इस अवसर पर मुख्य रूप से कृषि विभाग उपसंचालक सतीश अवस्थी, डी.डी.ए,कृषि विस्तार अधिकारी मिथिलेश साहू,जनपद सदस्य संजीव गिरी,सरपंच ओमकार बंजारे,समिति प्राधिकृत तोरला बलराम साहू,ग्राम सभा अध्यक्ष गैद लाल साहू,कृषक साथी रामग़ुलाल साहू,भूपेंद्र साहू,दीनदयाल पूरी,तिरिथ राम साहू ग्राम भुरका,वरिष्ठ कृषक निर्मल साहू,विनीत शुक्रला,सनन्दन, दानी राम साहू,भुज्ञान साहू,भरत साहू आदि दोनों गांव के सभी कृषक साथी गणों से सवाद कर सहमति दी गई द्य


अन्य पोस्ट