गरियाबंद

नदी किनारे मिली अधेड़ की लाश, जांच में जुटी पुलिस
19-Sep-2025 3:58 PM
नदी किनारे मिली अधेड़ की लाश, जांच में जुटी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 19 सितंबर। राजिम के त्रिवेणी संगम किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का नग्न अवस्था में शव मिला। शव मिलने से इलाके में हडक़ंप मच गया। लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। यह घटना गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, राजिम में महानदी आरती स्थल के पास गुरुवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। सुबह नहाने गए लोगों ने शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राजिम थाना प्रभारी अमृतलाल साहू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पानी से निकाला और पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक ने केवल एक लंगोट पहना हुआ था और उसके शरीर पर कोई और कपड़ा नहीं था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव में किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले है। आशंका जताई जा रही है कि डूबने से उसकी मृत्यु हुई है। प्रारंभिक जांच में मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है। मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं। मृतक की तस्वीर आस-पास के थानों और गांवों में प्रसारित की जा रही है ताकि उसकी पहचान हो सके।


अन्य पोस्ट