गरियाबंद

सीएम का पालिकाध्यक्ष-भाजपा ने हेलीपैड पर किया स्वागत
19-Sep-2025 3:19 PM
सीएम का पालिकाध्यक्ष-भाजपा  ने हेलीपैड पर किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 19 सितंबर। शहर से मानिक चौरी, अभनपुर, सीबीटी, मंदिर हसौद होते हुए रायपुर तक मेमू ट्रेन का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं अभनपुर विधायक इन्द्र कुमार साहू का स्वागत हरिहर स्कूल मैदान हेलीपेड में नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी संजय साहू, नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा,नगर पालिका उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सोनी, पार्षदगण सचिन सचदेव, रवि साहू,सहदेव कंसारी,जिना निषाद,नम्मू नारायण ध्रुव, निर्मला धीरज साहू,लोमेश्वरी साहू,केकती बाई सोनवानी,जग्गू यादव,मनीष चौधरी, परदेसी राम साहू,देवेंद्र सेन एवं अनेक भाजपा कार्यकताओं द्वारा गजमाला से स्वागत किया एवं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री को रेलवे स्टेशन का नाम राजिम गोबरा नवापारा करने के लिये नगर पालिका का प्रस्ताव दिया गया।


अन्य पोस्ट