गरियाबंद

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चयन को लेकर बैठक
16-Sep-2025 9:55 PM
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चयन को लेकर बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 16 सितंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोबरा नवापारा के अध्यक्ष चयन हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा पंडरिया की पूर्व विधायक ममता चंद्राकर को पर्यवेक्षक के रूप नियुक्त किया।

संगवारी कार्यालय नवापारा में कांग्रेस जनों की बैठक आहूत कर पर्यवेक्षक ममता चंद्राकर क्षेत्र के पूर्व विधायक धनेंद्र साहू रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष उद्यो वर्मा सहित सभी ने अध्यक्ष हेतु नाम प्रस्तावित करने का अनुरोध किया साथ ही पूरी पारदर्शिता के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का चयन करने की बात कही। उपस्थित कांग्रेस जनों ने सभी नेताओं के समक्ष अपनी अपनी बात रखी।

अध्यक्ष हेतु प्रमुख रूप से जो नाम सामने आए उसमें वर्तमान अध्यक्ष सौरभ शर्मा, राम यादव, राजा चावला, मंगराज सोनकर,राकेश सोनकर, सचिन बगानी,अर्जुन साहू,युवराज पांडे सहित नौ लोगों के नाम सामने आए पर्यवेक्षक ने बंद कमरे में सभी दावेदारों से अलग-अलग चर्चा की एवं उपस्थित कांग्रेस जनों से भी वन टू वन चर्चा कर इसका निर्णय प्रदेश कांग्रेस कमेटी से होने की बात कहते हुए सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि कांग्रेस की एकजुटता महत्वपूर्ण है आप सभी ने अपनी अपनी दावेदारी पेश की है यह अच्छी बात है की गोबरा नवापारा के कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सभी के समक्ष खुलकर अपनी बात कही एवं अपनी दावेदारी पेश करते हुए इस बात का भी उल्लेख किया कि कांग्रेस के हित में जो भी निर्णय होगा उसे हम सब स्वीकार करेंगे।

हम सब कांग्रेस के कार्यकर्ता है धनेंद्र साहू के सिपाही हैं और उनके नेतृत्व में यहां हम कांग्रेस को और मजबूत करेंगे।इसका हम आपको आश्वासन देते हैं यह सबसे अच्छी बात मुझे देखने को मिली आप सबको पुन: बहुत-बहुत धन्यवाद

आज की महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी,पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, अशोक गोलछा,शिखर चंद बाफना, सुनील जैन,रमेश तिवारी,युवराज पांडे,महामंत्री राजा चावला,महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपाली राजपूत, श्रीमती रेखा तिवारी,रामकुमार शर्मा, राम रतन निषाद,तरुण कंसार,हेमंत साहनी, अर्जुन साहू,फागू राम देवांगन, अजय साहू,रामा यादव,सुनील साहू, बीरबल राजपूत,चतुर जगत,मानसिंह ध्रुव,महेश साहू,राकेश सोनकर, मंगराज सोनकर,अजय गाड़ा,सौरभ सोनी,भोला साहू,गुनीत राम साहू, पंकज दास,रघुवीर निर्मलकर,दाऊ लाल साहू,भरत सेन,बल्लू साहू,समारु साहनी,विशाल साहनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट