गरियाबंद

अवैध रेत परिवहन पर विधायक ने दिखाई सख्ती
16-Sep-2025 4:10 PM
अवैध रेत परिवहन पर विधायक ने दिखाई सख्ती

 कहा- अवैध कार्य करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 16 सितंबर। फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम बिनौरी से अपने क्षेत्रीय जनसंपर्क कार्यक्रम से लौट रहे विधायक रोहित साहू का रेत के अवैध परिवहन पर गुस्सा फूट पड़ा।

वापस लौटते समय रात 11 बजे रास्ते में ग्राम बोरसी के समीप रेत परिवहन कर रहे हाईवा को रोककर विधायक रोहित साहू ने सख्ती दिखाई तथा प्रशासन की टीम को तत्काल निर्देशित कर मौके पर ही बुलाकर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। पूछताछ में हाईवा चालकों ने बताया कि रेत का परिवहन बिरोड़ा रेत घाट से की जा रही थी। जबकि जानकारी के अनुसार शासन प्रशासन के गाइडलाइन अनुसार वहां वर्तमान में रेत घाट संचालन करने की अनुमति नहीं है अर्थात वह रेत घाट अवैध रूप से रेत माफिया के द्वारा चलाया जा रहा था।

क्षेत्र में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन पर विधायक रोहित साहू ने कड़े तेवर में एसडीएम, खनिज अधिकारी तथा थाने के स्टॉफ को घटनास्थल बुलाकर निर्देशित किया। क्षेत्रीय विधायक द्वारा स्थानीय प्रशासन, पुलिस अधिकारियों और जिले के खनिज अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि 24 घंटे में क्षेत्र में रेत का परिहवन सडक़ों पर दिखाई न दे। इसके लिए 24 घंटे के भीतर एक छापामार दल गठित कर रेत का अवैध परिवहन तथा अवैध खदानों को बंद कराने की बात विधायक ने कही। साथ ही किसी भी प्रकार के अवैध रेत खनन तथा परिवहन की जानकारी मिले तो तत्काल उस वाहन को राजसात कर परिवहनकर्ता के ऊपर एफआईआर करने के निर्देश भी विधायक ने दिए हैं। इसके अलावा लगातार निगरानी और मॉनिटरिंग के लिए उड़न्दस्ता दल को सक्रियता से कार्य करने की बात उन्होंने कही। अगर अवैध रेत खनन या परिवहन की शिकायत मिली तो अधिकारी भी कार्यवाही झेलने के लिए तैयार रहें।

विधायक के कड़े तेवर के बाद प्रशासन में हडक़ंप मच गया है जो कार्य प्रशासन की उडऩदस्ता टीम को करनी चाहिए वो काम आधी रात सडक़ पर खड़े होकर क्षेत्र के विधायक कर रहे हैं। अवैध परिवहन पर क्षेत्र के लोगों में भी नाराजगी व्याप्त है जिसे लेकर विधायक रोहित साहू ने स्पष्ट निर्देश प्रशासन को दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी गैरकानूनी कार्य को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। अवैध कार्य करने वालों के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।


अन्य पोस्ट