गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 9 सितंबर। शहर से लगे ग्राम कुर्रा-पटेवा में अवैध शराब बिक्री,चोरी जैसी कई आपराधिक,अनैतिक गतिविधियां इन दिनों बढ़ गई है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण द्वारा इस पर अंकुश लगाने के लिए गिरधारी साहू के नेतृत्व में थाना प्रभारी गोबरा नवापारा के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
गिरधारी साहू ने कहा कि देह व्यापार व अनैतिक कार्य के कारण आस पास गांवों का वातावरण दूषित हो रहा है। युवाओं तथा समाज पर भी बहुत बुरा असर पड़ रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा पिछले दिनों आवेदन देने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया गया और यहां का अनैतिक कार्य दिन रात बेहिचक चल रहा है। जिससे आस पास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इस पर तत्काल कार्रवाई नहीं होने पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण द्वारा थाना सामने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से चंद्रहास साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी,गोपेश ध्रुव पूर्व मंडी अध्यक्ष नवापारा,कुंती लखन साहू जनपद सदस्य, पुष्पा डमेश साहू कुर्रां सरपंच, नुकेश गिलहरे उपसरपंच,इंदल साहू,कोमल साहू,गोपाल साहू पूर्व सरपंच,गणपत साहू,संजय यादव,चैतन्य साहू,कृष्णा साहू,ललित साहू,घनश्याम साहू,अशोक साहू,धन्नू पाल,यतिन साहू,मुकेश साहू,संतोष साहू,ठाकुर विश्वकर्मा,सुरेश साहू, दीपक साहू,भूपेश साहू,साहिल टंडन,मुरली यादव,ओंकार निर्मलकर, प्रेमलाल साहू,प्रेमदास माणिकपूरी,रूपेंद्र यादव,काशीराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।